दुनिया के 7 सबसे खतरनाक डैम | 7 Most Dangerous Dams in The World

आज की आधुनिक दुनिया में इंजीनियरिंग के ऐसे कारनामे देखने को मिल जाते हैं जिनकी रचना आम लोगों को हेयरन कर देती है और ऐसी इंजीनियरिंग श्रेनी में बंद यानि डैम का नाम सबसे पहले आता है यह सारे डैम देखने में जितने सुंदर और आकर्षण लगते हैं हैं इन्हें बनाना उतना ही मुश्किल होता है.वैसे तो इने बांध का निर्माण लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए किया जाता है लेकिन काई बार यहीं बंद एक बहुत बड़े प्रलय का कारण भी बन जाता है आज इस दुनिया में मौजुद काई ऐसे बांध है जिनको बड़ा ही खतरा माना जाता है.

Banqiao Dam China

इस बाँध का निर्माण 1951 में शुरू हुआ था और एक साल के अंदर ही बनकर तैयार हो गया. चीन के बहुत सारे सरकारी अधिकारी ने उसे लोहे का बांध कहा है. क्यूकी ये दम काफी लंबा चौड़ा या काफी मजबूत था. और उनका मनाना था. इस बांध 100 सालो से जादा दिनो तक बना रहेगा इस बांध 100 सालो से जादा दिनो तक बना रहेगा या आई बाढ़ को आराम से झेल लेगा.लेकिन उसके ओपन होने के बाद 23 साल के अंदर ही ये डैम टूट गया. क्योंकि 1975 में इस इलाके में बाढ़ आई थी. जिसकी वजह से ये सब हुआ. इस बांध के  टूटने से लगभ 2 लाख से ज्यादा लोगो की मौत हो गई थी.और कई लाख एकड़ भूमि निर्जन हो गई.और इस तूफान ने केवल इसी बांध  को ही नहीं बल्कि तूफान की चपेट में 61 और भी बांध आये थे. कुछ लोग कहते हैं कि यह बांध  सरकार की लापरवाही की वजह से टूटा है.और वहीं कुछ लोग कहते हैं कि बंद को जल्दबाजी में बनाया गया था जिसकी वजह से वह टूटा है.

Vazont Dam Italy

यह डैम  इटली पर मौजूद नदी की घाटी पर बनाया गया है इसलिए इसका नाम रखा गया है इस डैम का निर्माण कार्य 1957 में शुरू हुआ था और 1960 में बनाकर यह पूरी तरह से तैयार हो गया था.और 1961 में इसे खोला गया यह डैम लगभग 60 साल पुराना है.और इसे बनाने में 6 बिलियन का खर्चा आया था. और इसकी ऊंचाई 262 मीटर यानी 859 फिट है. जो की इसे दुनिया के सबसे ऊंचे डैम में शामिल करता है इस डैम में शिखर पर 16 द्वारा है और ऊपर पतला मेहराब डिजाइन बना हुआ है.क्योंकि यह डैम  बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच में बना हुआ है.इसीलिए यह सुंदरता के साथ-साथ काफी खतरनाक भी है.

Tarbela Dam Pakistan

यह डैम  इटली पर मौजूद नदी की घाटी पर बनाया गया है इसलिए इसका नाम रखा गया है इस डैम का निर्माण कार्य 1957 में शुरू हुआ था और 1960 में बनाकर यह पूरी तरह से तैयार हो गया था.और 1961 में इसे खोला गया यह डैम लगभग 60 साल पुराना है.और इसे बनाने में 6 बिलियन का खर्चा आया था. और इसकी ऊंचाई 262 मीटर यानी 859 फिट है. जो की इसे दुनिया के सबसे ऊंचे डैम में शामिल करता है इस डैम में शिखर पर 16 द्वारा है और ऊपर पतला मेहराब डिजाइन बना हुआ है.क्योंकि यह डैम  बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच में बना हुआ है.इसीलिए यह सुंदरता के साथ-साथ काफी खतरनाक भी है.

2 thoughts on “दुनिया के 7 सबसे खतरनाक डैम | 7 Most Dangerous Dams in The World”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top