अगर मैं कहूं कि पृथ्वी पर एक ऐसी मिस्टीरियस जगह है जहां से 50 शिप 20 प्लांस और हजारों लोग गायब हो गए जिसका एक्सप्लेन हमारी समझ के परे है तो आपको कैसा लगेगा पाया बरमूडा और क्योटिकॉन के बीच के इस एरिया में प्रवेश करते ही कंपास काम करना बंद कर देता है टाइम कुछ अलग तरह से गुजरा और यहां बात हो रही है बरमूडा ट्रायंगल की जिसके पानी के डूबी हुई जहाज और हवाई जहाज पाया जाता है यह है द मिस्ट्री ऑफ़ बरमूडा ट्रायंगल| बचपन से मुझे बरमूडा ट्रायंगल की कहानी काफी फेसिनेटिंग लगी है क्या हो सकता है बरमूडा ट्रायंगल के अंदर अलग-अलग थिअरीज क्या है बरमूडा ट्रायंगल में शिप और प्लेंस गायब क्यों होते हैं इसके राज क्या है आईए जानते हैं कुछ मिस्टीरियस कहानी जो आज तक सॉल्व नहीं है यह आर्टिकल दो पार्ट्स में डिवाडेड है जिसमे कुछ इतिहास और कुछ कल्पित कहानी को जानेंगे और दूसरे पार्ट में हम 10 ऐसी सिद्धांत डिस्कस करेंगे जिनमें से कुछ तो साधारण है और कुछ असाधारण आज हम अटलांटिक से लेकर अंडरवाटर ब्लैक होल्स तक सारी थिअरीज आपके सामने रखेंगे| ऑस्ट्रेलिया साइंटिस्ट डॉक्टर कॉल क्रूजर निक्की कहते हैं कि बरमूडा ट्रायंगल की रहस्य हल हो ही नहीं सकती क्योंकि यहां कोई रहस्य है ही नहीं वह कहते हैं कि यह एरिया अमेरिका के करीब है जहां हाई नेवर ट्रैफिक होता है और यहां से जितनी शिप गुजरती है उसे हिसाब से यहां कुछ एक्सीडेंट्स होना कुछ शिप का गायब होना स्वाभाविक है यहां कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी नहीं है कोई मिस्त्री नहीं है जैसे दुनिया के किसी भी कोने में एक्सीडेंट के अलग-अलग कारण होते हैं जो अंत तक सॉल्व नहीं होता है वैसे ही बरमूडा ट्रायंगल है डिफरेंट बस यही है कि बैरोमीटर ट्रायंगल का हर एक्सीडेंट एक स्टोरी बनता है और बाकी दुनिया का नहीं बलवृद्धि सिद्धांत यही कहती है कि हमें जैसे ही पॉजिटिव बलवृद्धि मिलती है हमारा मन हमारे मौजूदा विश्वास को मज़बूत बनाता जाता है अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे बैरोमीटर ट्रायंगल में एलियंस है तो आपको वही आर्टिकल्स मिलेंगे जो कहते हैं कि यहां पर एलियंस हैऔर फिर आपका मौजूदा विश्वास और मजबूत होता जाएगा| दूसरी थ्योरी हैं परमीदा ट्रायंगल की मिस्त्री कितनी भरोसेमंद है यह तो पता नहीं लेकिन पुरानी जरूर है 500 साल पुरानी जिसका इतिहास क्रिस्टोफर कोलंबस तक पीछे जाता है बात है 1492 आपको तो पता ही होगा कि कोलंबस भारत को ढूंढने निकले और अमेरिका पहुंचे तब तक यह वेस्टर्न हेमिस्फीयर यूरोप से छुपा हुआ था लेकिन पृथ्वी गोल है यह उन्हें पता था तो उन्हें लगा कि अगर वह वेस्ट की ओर आगे बढ़े तो वह जल्द ही एशिया तक पहुंच जाएंगे लेकिन वह पहुंचे अमेरिका जब वह अमेरिका से चंद किलोमीटर दूर थे तब उन्होंने नोटिस किया कि अचानक से उनका कंपास काम करना बंद कर दिया और पंछियों की जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी दूर से जानवरों की अजीबोगरीब आवाज है आसमान के तारे घूमने लगे और ऐसे लगा कि आज का गोला समंदर में तैर रहा है लेकिन हो सकता है अपने घर से कई महीनो के लिए दूर रहते थे जो काफी समय के लिए किसी भी औरत को नहीं देखे थे वह अकेलापन महसूस करते थे उन्हें मछलियों में औरतें दिखने लगती थी मरमेड के लीजेंड का जन्म ऐसे ही हुआ ऐसे क्रिएचर्स जो आधी लड़की हैं और आधे फिश | ऐसे ही हुआ आधी लड़की हैं और आधे फिश कहानी है जो इतने पुराने हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता|
चलिए आधुनिक युग में आते हैं बात है 1980 की जब मार्च के महीने में उसे साइक्लोप्स वेस्ट इंडीज से बाल्टीमोर जा रही थी यह छोटी-मोटी नहीं 550 फीट लंबी कार्गो शिप जिस पर 306 नाविक थे और 11000 तन मैंगनीज जिसकी वैल्यू आज के जमाने में कुछ 6 मिलीयन डॉलर्स यह डिटेल इंपॉर्टेंट है क्योंकि अगर इतनी वैल्यू की सामग्री एक जहाज से जा रही है तो सिक्योरिटी भी होगी इस एरिया में पाइरेट्स का खतरा होता है तो बड़े शिप पर ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स सिग्नल भेजने की सुविधा होती थी लेकिन 4 मार्च 1918 को बरमूडा ट्रायंगल से गुजरते गुजरते यह जहाज अचानक से गायब हो गई मिस्टीरियस बात यह है कि इस जहाज ने कभी भी इमरजेंसी सिग्नल भेजा ही नहीं अगर किसी बड़ी लहर ने शिप को तोड़ दिया तो मालवा कहां गया मालवा कभी मिला ही नहीं यहां जो भी हुआ वह इतना फास्ट हुआ कि रिएक्ट करने का टाइम ही नहीं मिला अचानक से फूट गया | कुछ वाइल्ड थिअरीज यह भी कहती है कि समंदर से एक वाइल्ड ऑक्टोपस आया और शिप को खा गया यह सारी बातें वास्तव में अमेरिकन नेवी की वेबसाइट पर यह अमेरिका की हिस्ट्री की सबसे सीरियस नेवर ट्रेजेडी थी जिसमें कोई मिलिट्री कनफ्लिक्ट इंवॉल्वड नहीं था जो आज तक 100 सालों बाद भी अनसुलझे है इस लेवल इंस्टिट्यूट कहता है कि इस इनसीडियस के 100 साल बाद भी यह रहस्य एक रहस्य ही रह गया है| ये एक ऐसा इकलौता घटना नहीं है चलिए डाटा देखा है 1840 में ब्रिटिश रॉयल नेवी की एचएमएस रोसली शिप गायब कारू के कोई ट्रेस नहीं, 1872 में मैरी सेलेस्टे जहाज मिली लेकिन पैसेंजर्स सब गायब, 1945 अमेरिकन तौरपीडो बॉम्बर्स और 14 क्रू मेंबर्स ख़त्म हो गया| 1948 डगलस एयरक्राफ्ट, 1965, केसी 135 स्ट्रैटो टैंकर। 1967 टाइगर व्हाट प्लेन और यह सिर्फ कुछ ही उदाहरण है यानी एक परिणाम निकल सकता है के यहां अलग-अलग रीजन से शिप और प्लांस गायब होता है लेकिन क्यों कुछ थ्योरी इस नॉर्मल हो सकती है और कुछ पैरानॉर्मल बरमूडा ट्रायंगलका हिस्सा है इस एरिया का नाम 1964 में मिला एक आर्टिकल में विंसेंट गेराज नाम के एक ऑथर ने अरगोशी नाम के एक मैगजीन में इस एरिया का नामकरण किया और उसके बाद यह टर्म मीडिया में पॉपुलर हो गई उसके बाद चार्ल्स बॉर्डर्स ने थे बरमूडा ट्रायंगल नाम की एक बुक पब्लिश की जो नेशनल बेस्ट सेलर बनी जिसमें उन्होंने कई थिअरीज डिस्कस की| जिसमें उन्होंने कई थिअरीज डिस्कस की ऐसे ही उनमे से कुछ थिअरीज यहाँ डिसकस करतें है|
नंबर 10 अटलांटिक शहर 1969 में मिस्ट्री ऑफ़ अटलांटिस नाम की एक बुक पब्लिश हुई जिसमें कहा गया कि अटलांट ऐसे अंडर वाटर शहर है जहां हमसे एडवांस्ड सिविलाइजेशन रहती है वहीं इन शिप और प्लांस के गायब होने के लिए जिम्मेदार है यह थ्योरी कितनी सच है पता नहीं लेकिन इस थ्योरी के वजह से 1975 की द मिस्ट्री ऑफ़ बरमूडा ट्रायंगल बुक एक बेस्ट सेलर बन गई |
नंबर 9 टाइम ट्रेवल मैं 2010 में बुक लिखी नामेद टाइम पासपोर्ट से बैरोमीटर ट्रायंगल को देखा उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स की वजह से यहां टेंपरेरी वार्म होल्स हो सकता है जो ट्रैवलर उसको फ्यूचर में भेज सकते है आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता सिद्धांत के अनुसार टाइम ट्रैवल संभव तो है लेकिन उसके लिए लगने वाली एनर्जी बहुत ज्यादा होती है |
नंबर 8 अंडरवाटर ब्लैक होल्स ब्लैक होल एक अंतरिक्ष का फिनोफेना है ब्लैक होल एक एक तरफ़ा रास्ता है जहां प्रवेश तो किया जा सकता है लेकिन वहां से बाहर कोई भी नहीं निकल सकता कुछ लोग मानते हैं कि यहां पर एक अंडरवाटर ब्लैक होल है जिसके पास आने पर चीज गायब हो जाते हैं | 1945 में 5 टारपीडो बमवर्षक विमान यहां गायब हो गए पायलट की गलती होना समझ में आ सकता है लेकिन 5 के 5 कहां गए समझ नहीं आता|
नंबर 7 इलेक्ट्रोमैग्नेटिक अनोमालीज कुछ बातें लगभग आम हैं कि डिस्ट्रेस सिग्नल नहीं आया और अचानक से संपर्क टूट गया हो सकता है कियहां एक चुंबकीय विसंगति है जिसके कारण कंपास काम नहीं करता है और रेडियो कम्युनिकेशन डिफिकल्ट हो जाता है और इस विफलता के कारण, नाविकों ने गलती की होगी और दुर्घटना का कारण बन सकता है।
नंबर 6 वैज्ञानिकों का मानना है कि बरमूडा ट्रायंगल के नीचे मीथेन गैस फंसी हुई है। यह मीथेन गैस कभी भी फूट सकती है, जिससे जहाज डूब सकते हैं और विमानों में आग लग सकती है।
नंबर 5: तूफान बम. बरमूडा ट्रायंगल का दूसरा नाम डेविल्स ट्रायंगल है। डॉ. स्टीव मिलर कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी में उपग्रह मौसम विज्ञानी हैं। उनका काम मौसम का निरीक्षण करना है| 2016 में उन्होंने यहां एक अजीब घटना देखी। उन्होंने यहां बादल देखे। लेकिन साधारण बादल नहीं, षटकोण के आकार के बादल। आपने अमेरिका में आने वाले तूफ़ानों के बारे में तो सुना ही होगा| इसी प्रकार यह भी माना जाता है कि कम समय में आने वाले तूफानों के कारण जहाज डूब जाते हैं और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
नंबर 4: मिल्वौकी डीप. अगर आप सोच रहे हैं कि यहां डूबे हुए जहाज़ और विमान क्यों नहीं मिलते, तो मैं पिछली पंक्ति दोहराना चाहता हूं. सबसे सरल व्याख्या संभवतः सबसे सही है। बरमूडा ट्रायंगल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इतना कि इसमें दो जापान समा जायेंगे. यह क्षेत्र अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा भाग है जिसे मिलवॉकी डीप कहा जाता है। अक्सर बरमूडा ट्रायंगल की चर्चा यहीं रुक जाती है कि मलबा क्यों नहीं मिला। व्याख्या यह हो सकती है कि महासागर विशाल है। और हमने अभी तक पूरे महासागर का 80% हिस्सा नहीं खोजा है, इसलिए यह मलबा कहीं भी हो सकता है।
नंबर 3: गुप्त सरकारी प्रयोग। एरिया 51 अमेरिका का वह इलाका है जहां गुप्त सरकारी प्रयोग होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यहां विदेशी तकनीक का परीक्षण किया जाता है और इसीलिए यहां नागरिकों को अनुमति नहीं है। एक वाइल्ड थ्योरी यह भी कहती है कि यहां पानी के अंदर परीक्षण की सुविधा है जिसके रहस्य दुनिया की सरकारें हमसे छिपाना चाहती हैं। 1944 में यहां रूबिकॉन नाम का जहाज मिला था। यह जहाज कुछ दिन पहले लापता हो गया था. यह जहाज बरमूडा ट्रायंगल में पाया गया था लेकिन इस पर कोई प्रवासी नहीं था, केवल एक कुत्ता था जो पागल हो गया था, डेक पर चल रहा है। इन सभी लोगों का सामान वे वैसे ही जहाज पर पड़े हुए थे। ये सभी लोग कहां गए, किसी को नहीं पता|
नंबर 2: सरगासो समुद्री सिद्धांत। सारगैसम समुद्री शैवाल पाया जाता है पश्चिमी अटलांटिक महासागर में. यहां का पानी असामान्य रूप से शांत है जिससे नाविक दिग्भ्रमित हो जाते हैं। उन्हें तो पता ही नहीं वे आगे बढ़ रहे हैं या नहीं. यह पानी जितना शांत है, जितनी जल्दी बड़ी लहरें यहां आ सकती हैं. सही परिस्थितियों में, ये लहरें 12 मीटर तक जा सकती हैं. ऐसी उपस्थिति के कारण पानी के अंदर समुद्री शैवाल के कारण जहाज फंस सकता है और अंततः डूब सकता है। पुराने जहाजों के लिए यह व्याख्या ठीक थी क्योंकि उस समय वे लकड़ी के बने होते थे, लेकिन आज के बड़े जहाजों के लिए यह व्याख्या बिल्कुल असंभावित है|
नंबर 1 सिद्धांत अंधविश्वास है. अगर बरमूडा ट्रायंगल में सचमुच कुछ अजीब होता तो पायलट इस क्षेत्र से दूर रहते। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता. इस वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं| इस समय बरमूडा ट्रायंगल से कितनी उड़ानें गुजर रही हैं। अंधविश्वास एक ऐसी समस्या है जिसके कारण हम हर उस चीज़ पर विश्वास कर लेंगे जो वास्तविक या तार्किक नहीं है। हमारा मस्तिष्क पैटर्न खोजने में विशेषज्ञ है। इसे आगमनात्मक सोच कहा जाता है। बादलों को देखने के बाद थोड़ी देर के लिए हर बादल जानवर जैसा दिखने लगता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो जानवर हैं. यह सिर्फ हमारे दिमाग के अंदर मौजूद है। आप क्या सोचते हैं, क्या आप बरमूडा ट्रायंगल की व्याख्या के बारे में सोचते हैं क्या यह असाधारण व्याख्या है या सामान्य व्याख्या है?
If I say that there is such a mysterious place on Earth from where 50 ships, 20 planes and thousands of people disappeared whose explanation is beyond our understanding, then how would you feel? Compass working as soon as you enter this area between Bermuda and Quotikon. Time passes in a different way and here we are talking about the Bermuda Triangle, in whose waters sunken ships and airplanes are found. This is The Mystery of Bermuda Triangle.
Since childhood, I have found the story of Bermuda Triangle quite fascinating. What can happen inside the Bermuda Triangle? What are the different theories? Why do ships and planes disappear in the Bermuda Triangle? What is its secret? Let us know some mysterious stories which have not been solved till date. This article is divided into two parts in which we will know some history and some fiction and in the second part we will discuss 10 such theories, some of which are ordinary and some extraordinary. Today we will present before you all the theories from Atlantic to Underwater Black Holes. | Australian scientist Doctor Call Cruiser Nikki says that the mystery of Bermuda Triangle cannot be solved because there is no mystery here. He says that this area is close to America where there is high never traffic and the number of ships passing through here is counted. It is natural for some accidents to happen here, some ships to disappear, there is no paranormal activity here, there is no mechanic, just like in any corner of the world there are different reasons for accidents which are not solved till the end, similarly Bermuda Triangle is different. The only thing is that every accident of Barometer Triangle becomes a story and not of the rest of the world. Reinforcement theory says that as soon as we get positive reinforcement, our mind strengthens our existing belief. If you search on Google Barometer Triangle. If there are aliens, then you will get the same articles which say that there are aliens here and then your existing belief will become stronger. The second theory is that it is not known how reliable the mystery of Paramida Triangle is, but it is definitely old, its history goes back to Christopher Columbus in 1492. You must be aware that when Columbus set out to find India and reached America, it was a western theory. The hemisphere was hidden from Europe but he knew that the Earth was round, so he thought that if he moved towards the West, he would soon reach Asia, but when he reached America, when he was a few kilometers away from America, he noticed that Suddenly his compass stopped working and loud chirping sounds of birds started coming from a distance, there were strange sounds of animals, the stars in the sky started rotating and it seemed as if today’s ball was floating in the sea but maybe from his home. Those who stayed away for many months, who had not seen any woman for a long time, felt lonely, they started seeing women in fishes. This is how the legend of the mermaid was born. Such creatures which are half girl and half fish. This is how it happens that there are half girl and half fish stories which are so old that they cannot be believed.
Let us come to the modern era, it was the year 1980 when Cyclops was going from West Indies to Baltimore. This was not a small 550 feet long cargo ship which had 306 sailors on it and 11000 tonnes of manganese whose value in today’s times is very little. 6 million dollars, this detail is important because if goods of this much value are being sent by a ship, then there will be security. There is a danger of pirates in this area, so there was a facility to send such security features signals on big ships, but on March 4, 1918, Bermuda This ship suddenly disappeared while passing through the triangle. The mysterious thing is that this ship never sent an emergency signal. If a big wave broke the ship, then where did Malwa go? Malwa was never found. Whatever happened here was so much. It happened so fast that I didn’t even have time to react and it suddenly burst. Some wild theories also say that a wild octopus came from the sea and ate the ship, all these things are actually stated on the American Navy’s website that this was the most serious never tragedy in the history of America in which there was no military conflict involved which till date is 100 This mystery remains unsolved even after years. The Level Institute says that even after 100 years of this insidious mystery, it remains a mystery. This is not the only such incident. Let’s see the data. In 1840, the British Royal Navy’s HMS Rosalie ship disappeared without any trace of the Karoo, in 1872 the Mary Celeste ship was found but all the passengers were missing, in 1945 American Torpedo Bombers and 14 crew members perished. 1948 Douglas aircraft, 1965, KC 135 Strato tanker. 1967 Tiger What Plane And this is just a few examples i.e. one conclusion can be drawn that here ships and planes disappear from different regions but why some theory can be this is normal and some is paranormal, it is a part of Bermuda Triangle, the name of this area. In an article found in 1964, an author named Vincent Garage named this area in a magazine named Argosy and after that this term became popular in the media. After that, Charles Borders published a book named The Bermuda Triangle which was published in the national newspaper. It became a best seller in which he discussed many theories. In which he discussed many theories, similarly some of those theories are discussed here. Number 10 Atlantic City. In 1969, a book named Mystery of Atlantis was published in which it was said that Atlantis is such an underwater city where advanced civilization lives than us and these ships. And it is not known how true this theory is responsible for the disappearance of the planes, but because of this theory the 1975 book The Mystery of Bermuda Triangle became a best seller. Number 9 Time Travel I saw the Barometer Triangle from the book named Time Passport, written in 2010. He said that due to electromagnetic fields, temporary warm holes can occur here, which travelers can send to the future. According to Einstein’s theory of general relativity, time travel is possible. Yes, but the energy required for it is very high.
No. 8 Underwater Black Holes Black hole is a space phenomenon. Black hole is a one-way path where entry can be done but no one can get out from there. Some people believe that there is an underwater black hole here which is difficult to reach. But things disappear. In 1945, 5 torpedo bombers disappeared here. It is understandable that it was the pilot’s mistake, but it is not clear where 5 of them went.
No. 7 Electromagnetic Anomalies Some things are almost common that the distress signal did not come and suddenly the contact is lost. There may be a magnetic anomaly due to which the compass does not work and radio communication becomes difficult and due to this failure, the sailors A mistake may occur and cause an accident.
Number 6 Scientists believe that methane gas is trapped beneath the Bermuda Triangle. This methane gas can erupt at any time, causing ships to sink and planes to catch fire.
Number 5: Hurricane Bomb. Another name for Bermuda Triangle is Devil’s Triangle. Dr. Steve Miller is a satellite meteorologist at Colorado State University. Their job is to observe the weather. In 2016 he witnessed a strange incident here. He saw clouds here. But not ordinary clouds, hexagon shaped clouds. You must have heard about the storms coming in America. Similarly, it is also believed that due to storms that come in a short time, ships sink and planes crash.
No. 4: Milwaukee Deep. If you are wondering why sunken ships and planes are not found here, then I want to repeat the previous line. The simplest explanation is probably the most correct. The area of the Bermuda Triangle is quite large. So much so that it would fit two Japans. This area is the deepest part of the Atlantic Ocean called the Milwaukee Deep. Often the discussion about the Bermuda Triangle stops here as to why the debris was not found. The explanation could be that the ocean is vast. And we haven’t explored 80% of the entire ocean yet, so this debris could be anywhere.
Number 3: Secret government experiments. Area 51 is an area of America where secret government experiments take place. Some people believe that foreign technology is tested here and that is why citizens are not allowed here. A wild theory also says that there is an underwater testing facility here whose secrets the world governments want to hide from us. A ship named Rubicon was found here in 1944. This ship had gone missing a few days ago. This ship was found in the Bermuda Triangle but there were no migrants on board, only a dog that had gone crazy, running on the deck. The belongings of all these people were still lying on the ship. No one knows where all these people went.
No. 2: Sargasso Sea Doctrine. Sargassum seaweed is found in the western Atlantic Ocean. The water here is unusually calm due to which sailors get confused. They don’t even know whether they are moving forward or not. The calmer this water is, the sooner big waves can come here. Under the right conditions, these waves can reach up to 12 meters. Due to such presence of seaweed inside the water the ship can get stuck and eventually sink. This explanation was fine for older ships because they were made of wood, but for today’s large ships this explanation is completely unlikely.
The number 1 principle is superstition. If something really strange happened in the Bermuda Triangle, pilots would stay away from the area. But this does not happen at all. You can see by visiting this website. How many flights are passing through the Bermuda Triangle at this time? Superstition is a problem that causes us to believe everything that is not real or logical. Our brains are experts at finding patterns. This is called inductive thinking. After looking at the clouds, for a while every cloud starts looking like an animal. But this does not mean that they are animals. It exists only inside our minds. What do you think, do you think the interpretation of the Bermuda Triangle is this an extraordinary interpretation or a normal interpretation?