आज हम जानेंगे एक ऐसी कॉलोनी के बारे में जो रातों रात गायब हो गई उसे कॉलोनी केलोग कहां गएइस बात का आज तक किसी को पता नहीं चला और यह घटना अमेरिका के रहस्यमें घटनाओं में से एक मानी जाती है.
यह घटना है 1587 की जब नॉर्थ अमेरिका की क्वीन(queen) एलिजाबेथ ने इंग्लैंड के कुछ लोगों को नॉर्थ अमेरिका के आइलैंड पर अपना राज्य स्थापना करने के लिए भेजा था,और उसे आइलैंड का नाम रोकनेके(Roanoke) था.
उस आइलैंड पर 117 लोगों का ग्रुप भेजा गया था उसे आइलैंड की जमीन बहुत उपजाऊ थी,और आइलैंड पर पेड़,फूल,पत्तियों की कमी बिल्कुल भी नहीं थी. और 117 लोगों में 97 आदमी17 औरतें 9 बच्चे और जॉन वाइट की प्रेग्नेंट बेटी थी.
और रोकनेके शहर पहुंचना उन 117 लोगों के लिए आसान बात नहीं थी, क्योंकि वे लोग उसे आइलैंड पर पूरा अटलांटिक ओसियन पार कर के जारे थे, जो अपने आप में ही पूरी तरह खतरों से भरा हुआ सफर था.
और इन 117 लोगों के जो कमांडर थे वह थे जॉन वाइट (john white), और उन्होंने ही इस कॉलोनी की स्थापना की थी, और यह कॉलोनी बसाने के बाद जॉन व्हाइट इंग्लैंड की यात्रा पर उन सभी लोगों को छोड़कर चले जाते हैं.
और 3 साल बाद 1590 में जब वह वापस आईलैंड पर आते हैंतो देखते हैं कुछ ऐसा जिसके बारे में आज तक कोई भी कुछ भी पता नहीं लग पाया है. और उनके वहां पहुंचने पर उन्हें उन 117 लोगों में से एक भी इंसान दिखाई नहीं दिया वह जमीन पूरी तरह वीरान हो गई थी जैसे वहां पर कोई कभी रहा ही ना हो.
और वहां पर देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे सारे के सारे लोग एक साथ कहीं गायब हो गए हो, जॉन व्हाइट उन लोगों को वहां अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें कुछ जरूरी काम से जाना ही पड़ा.और कुछ देर आसपास घूमने के बाद सभी लोगों को ढूंढने की तलाश में उन्हें एक मिस्टीरियस क्लू मिलता है.
उन्हें वहां एक लकड़ी की दीवार दिखाई देती हैजो कि पहले नहीं बनी हुई थी जब वे वहां पर थे, और उसे पूरी लकड़ी की दीवार की एक लकड़ी पर एक शब्द लिखा हुआ था Croatoan. और थोड़ी दूर दूसरी लकड़ी पर सरो लिखा हुआ था CRO.
कॉलोनी को देखने से लग रहा था कि उसे छोड़े हुए काफी टाइम हो गया है क्योंकि उसे कॉलोनी की जगह पर छोटी-छोटी घास हो गई थी, और जितने भी घर वहां पर बने हुए थे वह सभी टूट चुके थे, और ना ही वहां पर किसी इंसान के होने का कोई निशान थाऔर उन लोगों के पास जो बॉट्स थी वह भी वहां पर नहीं थी.
वह थोड़ी देर बाद जॉन व्हाइट को याद आता है कि जब वह आइलैंड को छोड़ रहे थे. तब जॉन व्हाइट नेउन लोगों से कहा था कि अगर वह किसी कारण उसे जगह को छोड़ कर जाना चाहते हैं तो कोई निशानी छोड़कर जाए जिससे वह उन्हें जाकर ढूंढ सके.
जॉन व्हाइट ने उस क्रॉस को भी ढूंढा लेकिन वह क्रॉस भी उन्हें कहीं नहीं दिखाई दिया लेकिन जिस आयरलैंड पर वह लोग रुके थे इस आयरलैंड के दूसरी तरफ एक Croatoan नाम का आइलैंड था.
यह सोचकर जॉन व्हाइट ने फैसला लिया कि वह दूसरे आईलैंड पर जाएंगे तभी उन्होंने वहां पर जाना शुरू कर दिया लेकिन रास्ते में उनका जहाज खराब होने की वजह से उन्हें इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा, यह सफर उनका आखिरी सफर था क्योंकि उसके 3 साल बाद 1593 में उनका देहांत हो गया.
लेकिन एक बात ऐसी भी है जो इस घटना को रहस्यमें बनती है, क्योंकि जब 1587 में जॉन व्हाइट ने वह आइलैंड छोड़ा था, वह सभी लोग रओनके आइलैंड से 50 मील दूर मैं लैंड जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वहे लोग Croatoan का नाम क्यों लिख कर गए थे, यह मिस्ट्री आज आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है.
Today we will know about a colony which disappeared overnight. Till date no one has known where the people of the colony went and this incident is considered one of the mysterious incidents of America.
This incident happened in 1587 when Queen Elizabeth of North America sent some people from England to establish their kingdom on the island of North America, and the name of the island was Roanoke.
A group of 117 people was sent to that island. The land of the island was very fertile, and there was no shortage of trees, flowers and leaves on the island. And among the 117 people, there were 97 men, 17 women, 9 children and John White’s pregnant daughter.
And reaching the stopping city was not an easy task for those 117 people, because they had to cross the entire Atlantic Ocean to reach the island, which in itself was a journey full of dangers.
And the commander of these 117 people was John White, and he was the one who established this colony, and after establishing this colony, John White leaves all those people behind on his journey to England.
And after 3 years, in 1590, when he came back to the island, he saw something about which no one has been able to know anything till date. And when they reached there, they did not see even a single human being among those 117 people. The land was completely deserted as if no one had ever lived there.
And looking there it seemed as if all the people had disappeared somewhere together, John White did not want to leave those people there alone, but he had to go for some important work. And for some time around After roaming around and trying to find everyone, they find a mysterious clue.
They find a wooden wall that was not built when they were there, and find a word written on a plank of the entire wooden wall in Croatoan. And a little distance away, on another piece of wood, CRO was written.
Looking at the colony, it seemed that it had been a long time since it was abandoned because there was small grass on the site of the colony, and all the houses built there were broken down, and neither There was no sign of any human presence and the bots they had were also not there.
After some time, John White remembers that when he was leaving the island. Then John White told those people that if for some reason they wanted to leave the place, then they should leave some trace so that they could go and find them.
John White also searched for that cross but he could not find that cross anywhere, but on the other side of the Ireland where they stayed, there was an island named Croatoan.
Thinking this, John White decided that he would go to another island, then he started going there but due to his ship breaking down on the way, he had to return to England, this journey was his last journey because after 3 years in 1593 He passed away.
But there is one thing that makes this incident a mystery, because when John White left that island in 1587, all those people were preparing to go to the land 50 miles away from Roanoke Island, they were named Croatoan. Till date no one has been able to solve the mystery of why he left in writing.