Sailing Stones
सैलिंग स्टोन्स क्या आप कभी ऐसे पत्थर के बारे में सुना जो एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रैवल करता हो, नहीं ना | अब आखिर एक पत्थर ऐसा करेगा भी क्यों वह तो भारी धातु की तरह होते हैं जिसे अगर बाहरी ताकतों से हिलाया नहीं गया तो नहीं हिलते है तो फिर कैलिफोर्निया और नवादा के बीच स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में क्या हो रहा है| दोस्तों यहां पर मौजूद पत्थर रातों-रात एक जगह से दूसरी जगह मिट्टी में निशाना बनाकर आगे खिसक जाते हैं ऐसा लगता है मिट्टी पर तैर रहे हो| पहली बार करीब 100 साल पहले साइंटिस्ट ने इस अनोखी चीज को नोटिस किया था तब से लेकर अब तक इसके संबंध में कई सारी सिद्धांत दी जा चुकी है जिसमें एलियंस की सिद्धांत भी शामिल है| लेकिन सबसे यकीन करने वाली सिद्धांत मैग्नेटिज्म की मानी जाती थी जिसके मुताबिक धरती के मैग्नेटिज्म से पत्थर पर डायरेक्ट असर पड़ रहा था दूसरी जगह हिल रहे थे लेकिन सन 2014 में गौर से स्टडी किया गया तब कुछ और ही देखने को मिला असल में यह नदी पानी से भर जाती है और फ्रिज हो जाती है | सुबह होते-होते यह पानी पिघल जाता है और फिर से बाप बन जाता है इस वजह से यह पत्थर बर्फीले नदी पर फिसल कर कुछ फिट आगे बढ़ जाते हैं |
Traveling Stones Have you ever heard of a stone that travels from one place to another? Now, after all, a stone will do this, because they are like heavy metals, which do not move if they are not shaken by external forces, then what is happening in Death Valley National Park located between California and Nevada. Friends, the stones present here move from one place to another overnight after aiming in the soil, it seems as if you are floating on the soil. Scientists first noticed this unique thing about 100 years ago. Since then, many theories have been given regarding it, which also includes the theory of aliens. But the most convincing theory was considered to be that of magnetism, according to which the earth’s magnetism was directly affecting the stones and at other places they were shaking, but in 2014, when a careful study was done, something else was seen. Actually, it was river water. It is filled with water and gets frozen. By morning this water melts and becomes solid again, due to which these stones slip on the icy river and move a few feet ahead.
Fairy Circle
फैरी सर्कल्स यह बहुत ही रहस्यमयी वनस्पतियों का घर है| यह हर थोड़ी दूर पर रेगिस्तान में गोलाकार सा एक आकार बना देते हैं | एक महान गणितगय ने इन्हें पोल्का डॉट ड्रेस भी कहा है जो कि शायद गलत भी नहीं है | इन वृत्त का आकार 7 से 49 फीट डायमीटर का हो सकता है| स्थानीय लोगों का मानना है कि इन वनस्पतियों का इस अद्भुत आकार में होना असल में फैरीज का काम है| वहीं कुछ लोग कहते हैं कि यह असल में भगवान के पैरों के निशान है | आश्चर्य की बात तो यह है कि ठीक तरह से साइंटिस्ट भी नहीं बता पा रहे कि ये पौधे इस तरह का आकार क्यों ले रहे हैं कुछ खोजकर्ता मानते हैं कि इन्हें प्यासी पौधों ने बनाया है जो पानी ढूंढने के लिए दूर तक अपनी जड़ों को पहुंचाना चाहते हैं वहीं कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि यह आकार दीमक की कॉलोनी बना रही है और अपने घर को बड़ा कर रही है|
Fairy Circles: It is home to very mysterious plants. At every short distance they create a circular shape in the desert. A great mathematician has also called it polka dot dress, which is probably not wrong. The size of these circles can be 7 to 49 feet diameter. Local people believe that the presence of these plants in this amazing shape is actually the work of fairies. Some people say that these are actually the footprints of God. The surprising thing is that even scientists are not able to explain properly why these plants are taking such a shape. Some researchers believe that they have been made by thirsty plants which want to send their roots far to find water. While some scientists believe that this shape is creating a colony of termites and enlarging their home.
Chocolate Hills
चॉकलेट हिल्स जैसा आप सोच रहे हैं ये उस तरह की पहाड़ी नहीं है| यहां चॉकलेट नहीं उगाई जाते लेकिन फिलिपींस में मौजूद इन पहाड़ियों का साइज बिल्कुल एक सामान है | अच्छे मौसम में इनके ऊपर हरे भरे पौधे होते हैं वहीं गर्मी का सीजन आने पर यही पौधे मर जाते हैं और ब्राउन कलर के हो जाते हैं इस वजह से दूर से देखने पर ऐसा लगता है मानो इन पर चॉकलेट से लगे हुए हो | लेकिन असली सवाल यह है कि आखिर इस तरह के बिल्कुल एक ही आकर के पहाड़ और एक साथ इतने सारे कैसे बन गए | क्या इनका निर्माण एक ही समय में हुआ था इन सभी सवालों के जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया है जो बड़े विशाल आकृति के लोगों का जिक्र करती है माना जाता है कि पहले के वक्त में बड़े इंसानों का घर हुआ करता था वह खुद अपने हाथों से इन पहाड़ियों को आकार देते थे और उनके अंदर रहा करते थे लेकिन यह केवल कहने की बातें हैं क्योंकि आज तक इस बात का कोई भी सबूत नहीं मिला है|
Chocolate Hills is not the kind of hill you are thinking of. Chocolate is not grown here but the size of these hills in the Philippines is exactly the same. In good weather, there are lush green plants on them, but when the summer season arrives, these plants die and become brown in color, due to this, when seen from a distance, it appears as if they are coated with chocolate. But the real question is how such mountains of exactly the same shape and so many were formed simultaneously. Were they built at the same time? No one has been able to answer all these questions till date, which mentions people of huge size. It is believed that in earlier times, it used to be the house of big humans. They themselves built it with their own hands. They used to shape these hills and used to live inside them but this is only a matter of saying because till date no evidence of this has been found.
Lake Hilier
लेक हिलेरी हमें काली, सफेद, नीली इन सभी तरह की नदियों के बारे में सुना है लेकिन क्या कभी आप नहीं पिंक कलर की नदी के बारे में सुना है ? ऑस्ट्रेलिया में मौजूद लेक हिलियर कुछ ऐसी ही नदी है कुछ लोगों का मानना था कि यह केवल लाइट के रिफ्लेक्शन की वजह से पिक दिख रही है और दूर से देखने की वजह से इसका कलर ऐसा दिखाई दे रहा है लेकिन जब इस नदी को पास से जाकर देखा गया तब भी इसका कलर पिंक ही था और तो और जब नदी के पानी को एक बोतल में डाला गया तब भी इसका कलर पिंक ही था | एक साइंटिस्ट के ग्रुप ने इस पानी का सैंपल लिया और इसे कुछ दिनों तक ऐसे ही रख दिया लेकिन कुछ दिनों के बाद भी इसके कलर में कोई फर्क नहीं आया तो आखिर यह हो कैसे रहा है बदकिस्मती से किसी को भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम| पर बहुत सारी थिअरीज के मुताबिक यह केमिकल रिएक्शन या फिर पानी में मौजूद विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया की वजह से हो रहा है |
Lake Hillary: We have heard about all types of rivers like black, white, blue but have you ever heard about pink colored river? Lake Hillier present in Australia is one such river. Some people believed that it appears pink only due to reflection of light and due to viewing from a distance, its color appears like this, but when this river is seen from close. Even then its color was still pink and when the river water was poured into a bottle, its color was still pink. A group of scientists took a sample of this water and kept it like this for a few days, but even after a few days there was no difference in its color, so how is this happening? Unfortunately, no one knows the answer to this question. | But according to many theories, this is happening due to chemical reaction or different types of bacteria present in water.
Ball Lightning
बॉल लाइटनिंग जैसे कि बिजली एक ज़िग जैक बोल्ट के रूप में आकाश से धरती पर आते हुए दिखाई देती है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता कई बार लोगों ने आकाश से बिजली के गोले को गिरते हुए देखा है मौसम की इस घटना को बॉल लाइटनिंग कहते हैं यह घटना बेहद ही दुर्लभ होती है इसलिए साइंटिस्ट को अब तक इसके होने का कारण नहीं पता चला है | एक साधारण बिजली के मुकाबले इस तरह की बिजली एक सेकंड से ज्यादा देर तक गिर सकती है लेकिन तब भी इसे स्टडी करना बहुत ही मुश्किल है कई बार उसे लैब में भी बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन असफलता ही हाथ लगी कई बार खोजकर्ताओं ने इसे थिअरीज के माध्यम से बहुत समझाने की कोशिश की कि तूफान के वक्त हवा इलेक्ट्रिकली चार्ज हो जाती है और उसमें मौजूद मैग्नेटिज्म की वजह से हमारा दिमाग धोखा खाने लगता है | इस तरह से काफी कुछ बताते हैं पर असल में क्या होता है यह तो शायद बिजली के देवता पेरू या फिर थोर से ही पूछना होगा|
Ball Lightning: Lightning is seen coming from the sky to the earth in the form of a zig-zag bolt, but this does not happen every time. Many times people have seen balls of lightning falling from the sky. This phenomenon of weather is called ball lightning. This incident is very rare, hence scientists have not yet known the reason for its occurrence. Compared to ordinary lightning, this type of lightning can last for more than a second, but even then it is very difficult to study it. Many times attempts were made to make it in the lab but it ended in failure. Many times researchers tried to make it. Tried to explain a lot through theories that during a storm the air becomes electrically charged and due to the magnetism present in it, our brain starts getting deceived. A lot of things are told in this way, but what actually happens would probably have to be asked from Peru or Thor, the god of lightning.
Singing sand dunes
सिंगिंग सैंड ड्यून्स आपको जानकर हैरानी होगी की धरती पर लगभग जितने भी रेगिस्तान हैं जहां तेज हवाएं चलती हैं और जहां रेत के पहाड़ हर दिन अपना रूप बदलते हैं वह हमें धरती के गाने की आवाज सुनाई देती है| कैलिफोर्निया से लेकर अफ्रीका तक और चीन से लेकर कतर तक लगभग 35 डिजर्ट्स में अजीब से म्यूजिक की आवाज सुनाई देती है | यह आवाज बिल्कुल मधुमक्खी के भिन्नभिनाने की आवाज की तरह है | भले ही आप कभी रेगिस्तान नहीं गए हो लेकिन फिर भी आपने इस आवाज को’सुना है किसी फिल्म में जब रेगिस्तान का कोई सीन आता है तो इसी तरह की धुन बैकग्राउंड में बजती है| लेकिन यह आवाज आखिर कौन से साइंटिफिक प्रिंसिपल्स की वजह से होती है| यह बता पाना बेहद ही मुश्किल है एक स्टडी के मुताबिक आवाज की यह अलग-अलग तरंग रेत के दाने की साइज और हवा की रफ्तार के ऊपर निर्भर होती है | लेकिन साइंटिस्ट यह पता नहीं लगा पाए हैं की रेत के इस तरह उड़ने से म्यूजिक का साउंड कैसे पैदा होता है|
Singing Sand Dunes You will be surprised to know that in almost all the deserts on the earth where strong winds blow and where the mountains of sand change their form every day, we hear the sound of the earth singing. From California to Africa and from China to Qatar, strange musical sounds are heard in about 35 deserts. This sound is exactly like the sound of a bee. Even if you have never been to the desert, you have still heard this sound. When a desert scene comes in a movie, a similar tune plays in the background. But due to which scientific principles does this sound occur? It is very difficult to tell. According to a study, these different waves of sound depend on the size of the sand grains and the speed of the wind. But scientists have not been able to find out how the sound of music is produced by such blowing of sand.
Magnetic Hill
मैग्नेटिक हिल जब भी हम किसी पहाड़ के ऊपर बने रोड पर अपनी गाड़ी को चलते हैं तब ढलान से हमारी गाड़ी अपने आप रफ्तार पकड़ कर नीचे आने लगती है| और बिल्कुल इसी तरह इस पहाड़ी के ऊपर चढ़ने के लिए हमें ज्यादा पावर से गाड़ी को चढ़ना पड़ता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पहाड़ वाले रास्ते के बारे में सुना है जिसमें गाड़ियां अपने आप ढलान पर चढ़ जाती है | मैं आपको बता दूं ऐसी पहाड़ी हमारे इंडिया में ही स्थित है लेह शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर यह छोटा सा रोड है जहां पर गाड़ी बिना स्टार्ट किए ढलान पर चढ़ जाती है| कार का इंजन बंद होने के बाद भी गाड़ी इस रोड पर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ढलान पर चढ़ती जाती है | इस अद्भुत रोड को कई और नाम दिए गए हैं जैसे कि मैग्नेटिक हिल और ग्रेविटी हिल| लेकिन आखिर क्यों यह रोड ग्रैविटी के सभी सिद्धांतों को तोड़ है हालांकि इसका साइंटिफिक एक्सप्लैनेशन दिया जा सकता है | लेकिन यहां रहने वाले मूल निवासी आपको कुछ और ही कहानी बताएंगे यहां के लोग मानते हैं कि ये रोड सीधा स्वर्ग की तरफ ले जाता है कहते हैं जो इंसान दिल का सच्चा होगा वह इस रास्ते से सीधा स्वर्ग पहुंच जाएगा और जो लायक नहीं होगा वह रोड पर चलता ही चला जाएगा| दोस्तों इसके संबंध में दो साइंटिफिक थिअरी बताई गई है जिसमें से सबसे बड़ा तो यह है कि इस पहाड़ी पर बहुत ही ताकतवर मैग्नेटिक फोर्स है जो गाड़ी को ऊपर की तरफ खींचने में मदद करती है माना जाता है कि यह मैग्नेटिक फोर्स इतनी ज्यादा ताकतवर है कि इंडियन एयर फोर्स भी इस रास्ते से नहीं गुजरती कि कहीं उनके उपकरण खराब ना हो जाए| दूसरा,ऑप्टिकल इल्यूजन की इस थ्योरी के मुताबिक असल में रोड पर कोई भी मैग्नेटिक फोर्स नहीं है बल्कि ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से हमें नीचे की तरफ जा रही ढलान ऊपर की तरफ जाने वाली ढलान जैसी दिखती है इस रोड की शुरुआत में एक बोर्ड भी लगा हुआ है जहां से आप इस चीज को महसूस कर सकते हैं | वैसे तो यह रोड पूरे साल खुला रहता है लेकिन अगर आप जुलाई से अक्टूबर के बीच यहां आएंगे तो इसका बहुत मजा ले पाएंगे|
Magnetic Hill: Whenever we drive our car on a road built on top of a mountain, our car automatically picks up speed and starts coming down the slope. And in the same way, to climb up this hill, we have to use more power in the vehicle, but have you ever heard about such a mountain road in which the vehicle automatically climbs the slope? Let me tell you, such a hill is located in India itself, at a distance of 30 kilometers from Leh city. This is a small road where the car climbs the slope without starting. Even after the engine of the car is switched off, the car continues climbing the slope on this road at a speed of 20 kilometers per hour. This amazing road has been given many other names such as Magnetic Hill and Gravity Hill. But why does this road break all the principles of gravity, although its scientific explanation can be given. But the natives living here will tell you a different story. The people here believe that this road leads directly to heaven. They say that the person who is true at heart will reach heaven directly through this road and the one who is not worthy will go to heaven. But it will keep going. Friends, two scientific theories have been given in relation to this, the biggest of which is that there is a very powerful magnetic force on this hill which helps in pulling the vehicle upwards. It is believed that this magnetic force is so powerful that Even the Indian Air Force does not pass through this route lest their equipment gets damaged. Secondly, according to this theory of optical illusion, there is actually no magnetic force on the road, but due to optical illusion, the downward slope appears to us as an upward slope. There is also a board installed at the beginning of this road. It has happened from where you can feel this thing. Although this road remains open throughout the year, but if you come here between July to October, you will be able to enjoy it a lot.
Green Flash
ग्रीन फ्लैश एक बेहद ही अद्भुत कुदरत का करिश्मा है जो केवल सूर्योदय या सूर्यास्त पर ही दिखाई देता है इस समय में सिर्फ एक सेकंड के लिए आपको समुद्र में हरे रंग की लाइट देखेगी यह बेहद ही दुर्लभ नजारा है जिसे देखने के लिए लोग अपनी जिंदगी इसे ढूंढने में लगा देते हैं माना जाता है कि जब एक रूह दूसरी दुनिया में जाती है तब हरे रंग की लाइट पैदा होती है| लेकिन यह केवल सूर्य की किरण और धरती के वातावरण के मेल से होने वाला एक प्रकृति का करिश्मा है|
Green flash is a very amazing miracle of nature which is visible only at sunrise or sunset. During this time, you will see green light in the sea for just one second. This is a very rare sight that people spend their lives to see it. It is believed that when a soul goes to another world, green light is produced. But this is only a miracle of nature caused by the combination of sun rays and the earth’s atmosphere.
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will
Thanks