रंग बदलने वाली नदी कोलंबिया || Rainbow river in Colombia
रंग बदलने वाली नदी कोलंबिया– इस धरती पर नदिया तो बहुत है लेकिन रंग बदलने वाली नदी कोलंबिया, शायद धरती पर दूसरी नहीं है | कोलंबिया नदी एक ऐसी नदी है जो हर साल मौसम के अनुसार अपना रंग बदलती रहती है| इस नदी का नाम केनो क्रिस्टल है और यह दक्षिणी अमेरिका कोलंबिया में बहती है और इस नदी की सबसे खास बातें यही है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती रहती है| एक मौसम में यह नदी लाल, नीली, पीली, हरी और नारंगी हो सकती है| इसलिए इसे रेनबो नदी या इंद्रधनुषी नदी के नाम से भी जाना जाता है | इस नदी की टोटल लंबाई 100 कमी से भी अधिक है और इसे लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है और इस नदी में यह कमाल बहने वाले पानी का बिल्कुल नहीं है बल्कि यह कमाल इसकी सतह में पाए जाने वाले मैकेनिकल भीगरा नामक पौधे का है |इस पौधे को अगर किसी खास मौसम में सूरज की एक निश्चित रोशनी मिलती है तो यह अपना रंग बदलता है जिससे पानी का रंग भी बदलता रहता है | वैसे यह ज्यादातर दिनों में इस नदी का रंग हल्का गहरा गुलाबी होता है लेकिन जून से नवंबर के बीच कुछ हफ्तों में इसका रंग नीला पीला नारंगी और हरा भी होता है | इस रंग मिजाज नदी की खूबसूरती को अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको जून से नवंबर महीने के बीच ही जाना चाहिए| प्रकृति इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए यहां पर कुछ नियम कायदे कानून भी बनाए गए हैं जैसे ग्रुप में 7 से अधिक लोग यहां पर नहीं जा सकते हैं और एक दिन में 200 से अधिक लोगों को इस नदी के आसपास जाने की अनुमति नहीं है| अगर आप कभी कोलंबिया आ जाए तो इस नदी को देखने जरूर जाएं अद्भुत कलाकारी का एक नमूना है|
Color changing river Columbia – There are many rivers on this earth but the color changing river Columbia is probably not the second one on the earth. Columbia River is a river that changes its color every year according to the season. The name of this river is Cano Cristal and it flows in Colombia, South America and the most special thing about this river is that it keeps changing its color with every season. This river can be red, blue, yellow, green and orange in one season. Therefore it is also known as Rainbow River or Indradhanushi River. The total length of this river is more than 100 km and it is also called Liquid Rainbow and this miracle is not due to the flowing water in this river but this miracle is due to the plant called Mechanical Bheegra found in its surface. If water gets a certain amount of sunlight in a particular season, it changes its color due to which the color of water also changes. Although most of the days the color of this river is light dark pink, but during some weeks between June and November its color is blue, yellow, orange and even green. If you want to see the beauty of this colorful river, then you should go between June and November only. To maintain the beauty of nature, some rules and regulations have been made here, such as not more than 7 people can go here in a group and more than 200 people are not allowed to go around this river in a day. If you ever come to Colombia, then definitely go to see this river, it is an example of amazing artistry.
फ्लोटिंग आईलैंड मणिपुर भारत || floating island Manipur India
फ्लोटिंग आईलैंड मणिपुर भारत-क्या आपने कभी सोचा है कि एक आइलैंड पानी के ऊपर तैर सकता है | जी हां लॉक टक झील दुनिया की एक ऐसी झील है जो पानी के ऊपर तैरती है| यहां पर छोटे-छोटे द्वीप पानी में तैरते हैं और यदि पेड़ पौधों और मिट्टी से मिलकर बनते हैं जिन्हें जिन्हे फंदी भी कहा जाता है| आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस झील पर एक जंगल भी है जिसमें कई प्रकार के पेड़ पौधे और जीव जंतु पाए जाते हैं| लोकटक झील केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध है और इसकी वजह से झील पर तैरता हुआ दुनिया का इकलौता फ्लोटिंग नेशनल पार्क और इस पार्क का नाम केवल किबुल लाजब है यह पार्क झील के बीच में मौजूद है| इस जंगल में कई छोटे-बड़े जानवर हैं जैसे कछुए, सांपों में कोबरा और वाइपर इसके इसके अलावा बहुत कम देखे जाने वाली बिल्लियां मार्बल कैट और गोल्डन कैट यहां पर आप सुबह 8:00 से शाम के 6:00 के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं|
Floating Island Manipur India – Have you ever thought that an island can float on water? Yes, Lock Tak Lake is the only lake in the world which floats on water. Here small islands float in the water and are formed by trees, plants and soil, which are also called Fandi. You will be surprised to know that there is also a forest on this lake in which many types of trees, plants and animals are found. Loktak Lake is famous not only in India but in the world and because of this, the world’s only floating national park floating on the lake and the name of this park is Kibul Lajab, this park is present in the middle of the lake. There are many small and big animals in this forest like turtles, cobras and vipers among snakes, apart from this there are very rarely seen cats like marble cat and golden cat. You can go here for a walk between 8:00 am to 6:00 pm
वेटोमो गुफाएं न्यूजीलैंड || Waitomo Caves New Zealand
वेटोमो गुफाएं न्यूजीलैंड– न्यूजीलैंड में उपस्थित इस वेटोमो गुफाएं की खूबसूरती देखने लायक है | दरअसल इन गुफाएं के अंदर एक नदी बहती है पर इस जगह की असली खूबसूरती इसकी छत है| दरअसल यह गुफाएं यहां पर पाए जाने वाले विशेष प्रकार के हजारों जुगनू के प्रकार से चमकते हैं इन गुफाओं के बीच में नदी बहती है जब यह नदी इन जुगनू के प्रकाश को रिफ्लेक्ट करती है तो यह नजारा काफी खूबसूरत दिखता है| कहा जाता है करोड़ों साल पहले यह गुफाएं समुद्र के अंदर थी| अंधेरे में चमकते हुए जुगनू बहुत ही अट्रैक्टिव लगते हैं जैसे आसमान में नीले तारे टिमटिमा रहे हो यहां अगर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी जादुई दुनिया में प्रवेश कर लिए हो|
Waitomo Caves New Zealand– The beauty of this Waitomo Caves present in New Zealand is worth seeing. Actually, a river flows inside these caves but the real beauty of this place is its ceiling. In fact, these caves shine with thousands of special types of fireflies found here. A river flows in the middle of these caves. When this river reflects the light of these fireflies, the sight looks very beautiful. It is said that millions of years ago these caves were inside the sea. The fireflies glowing in the dark look very attractive as if the blue stars are twinkling in the sky, here you will feel as if you have entered a magical world.
सी स्प्लिट इनटू टू || Sea split into two
सी स्प्लिट इनटू टू- साल 2018 में केरल के बाढ़ का पानी जब कम हुआ तो वहां के लोगों को कुछ अजूबा सा देखने को मिला दरअसल बाढ़ के पानी की वजह से समुद्र के बीच रेत की एक पट्टी बन गई जो कि करीब आधा किलोमीटर लंबी है बाढ़ आने की वजह से बने रेत के बीच को देखकर ऐसा लगता है जैसे समुद्र दो हिस्सों में बढ़ गया हो| रेत का बना यह बीच हजारों लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लोग समुद्र के काफी अंदर जाकर यह नजारा देखते हैं | जबकि यहां के अधिकारियों ने चेतावनी दी हुई है की रेत का बीच कभी भी समुद्र में समा सकता है फिर भी इसकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं हालांकि रेत का यह बीच कैसे बना इसकी असली वजह अभी तक किसी को पता नहीं है इकट्ठी हुई है जबकि ये बाढ़ आने की वजह से यहां रेत और इसी के जमने से बीच बना है|
Sea split into two – When the flood waters of Kerala receded in the year 2018, the people there got to see something strange. In fact, due to the flood waters, a strip of sand was formed in the middle of the sea which is about half a kilometer long. Looking at the sand beach formed due to floods, it seems as if the sea has divided into two parts. This beach made of sand has become a center of attraction for thousands of tourists and people go deep into the sea to see this view. While the officials here have warned that the sand beach can sink into the sea at any time, people still come from far and wide to get a glimpse of it, although no one yet knows the real reason for how this sand beach was formed. It has not accumulated whereas due to floods the beach has formed due to accumulation of sand.
सी स्प्लिट इनटू टू || Sea split into two
मोरैसको का रेगिस्तान – इस दुनिया में अभी भी कई ऐसी हॉन्टेड जगह है जहां जाते ही इंसानों की रूप कांप जाती है और ऐसी एक जगह है मोरैसको का रेगिस्तान| कहा जाता है कि यहां आत्माओं का वास है जो आते-जाते लोगों को अपने होने की मौजूदगी का एहसास कराती है| मोरक्को के रेगिस्तान में कई ऐसी जगह है जहां ज्यादातर समय में संगीत सुनाई देता है कभी ड्रम की आवाज तो कभी गिटार कभी वायलन और अन्य वाद्य यंत्रों से निकलने वाली ध्वनियां सुनाई देती हैं जबकि एक ऐसा रेगिस्तानी इलाका है जहां किसी इंसान का रहना बहुत ही मुश्किल है| यहां से गुजरने वाले लोगों का यह मानना है कि यहां पर भूत प्रेत रहते हैं जो यहां से निकलने वाले लोगों को डराते हैं ऐसा न जाने कितने समय से चल रहा है मगर अभी भी कोई उसकी सही वजह नहीं ढूंढ पाया| इससे पहले 13वीं शताब्दी में जब कुछ यात्री मार्को पोलो पहली बार चीन पहुंचे थे| वहां रेगिस्तानी इलाकों में उन्होंने ऐसे ही संगीत की आवाज़ें सुनी थी | तब उन्होंने यही अनुमान लगाया था कि यहां शायद कुछ आत्माएं निवास करती है जो इस रेगिस्तान में भटकती रहती है लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है वैसे कुछ वैज्ञानिकों ने इस तरह के संगीत निकालने की वजह ढूंढ निकाली है| लैब में लंबे समय तक परीक्षण करने के बाद वैज्ञानिकों को पता चला कि रेगिस्तान में बने रेत के टीलों के नीचे से जब रेत खिसक है तो इस दौरान होने वाले वाइब्रेशन से संगीत पैदा होता है इसके लिए रेत के कणों का आकार भी जिम्मेदार है कणों का आकार और रेत की खिसकने की गति इस तरह के संगीत को उत्पन्न करती है| हवा के बहाने पर यह सभी प्रक्रियाएं वातावरण में एक संगीत की धुन निकलती है|
Morocco Desert – There are still many such haunted places in this world where humans tremble as soon as they visit and one such place is the Desert of Morasco. It is said that spirits reside here who make people feel their presence whenever they come and go. There are many places in the desert of Morocco where music is heard most of the time, sometimes the sound of drums, sometimes guitar, sometimes sounds emanating from violin and other musical instruments are heard, whereas there is a desert area where it is very difficult for any human being to live. Is. People passing through here believe that there are ghosts living here who scare people passing through here. This has been going on for so long but still no one has been able to find the real reason for it. Earlier in the 13th century, some traveler Marco Polo reached China for the first time. There in the desert areas he had heard similar musical sounds. Then he had guessed that perhaps some souls reside here who keep wandering in this desert, but how can this happen, however, some scientists have found the reason for making such music. After a long time of testing in the lab, scientists came to know that when the sand slides from under the sand dunes in the desert, the vibrations that occur during this time produce music. The size of the sand particles is also responsible for this. The shape and movement of the sand creates this kind of music. Due to the influence of wind, all these processes produce a musical tune in the atmosphere.
बद्रीनाथ का रहस्यमई झरना || Mysterious Waterfall of Badrinath
बद्रीनाथ का रहस्यमई झरना वैसे तो इस धरती पर झरनों की कोई कमी नहीं है लेकिन बद्रीनाथ का यह रहस्यमई झरना सभी से अलग है कहते हैं पापी लोग इस झरने से दूर रहते हैं| हो सकता है आपको यह सुनकर आश्चर्य लग रहा हो लेकिन यह सच है इस झरने का पानी पापी लोगों के ऊपर नहीं गिरता है| यह झरना हिंदुओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बद्रीनाथ से लगभग 8 किलोमीटर दूर है इस झरने का नाम वसुंधरा झरना है| यह झरना जितना खूबसूरत है उतना ही रहस्यमय भी है यह खूबसूरत झरना 400 मीटर की ऊंचाई से गिरता है लेकिन आश्चर्य की बात है कि ये सभी के ऊपर नहीं गिरता है हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार इस जगह पर पांच पांडवों से सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे | इस झरने के बारे में कहा जाता है कि अगर किसी के ऊपर इस झरने की बूंदें गिरने लगे तो समझ जाए कि वो एक पुण्य आत्मा है| यही कारण है कि इस झरने को देखने हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं और इस झरने के नीचे भी खड़े होते हैं और यह भी कहा जाता है कि जिस इंसान पर भी यह झरने का पानी पड़ता है उसकी सारी शारीरिक समस्याएं दूर हो जाती हैं | बद्रीनाथ के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु इस झरने को देखने जरूर जाते हैं |
Mysterious Waterfall of Badrinath – Although there is no dearth of waterfalls on this earth, but this mysterious waterfall of Badrinath is different from all others. It is said that sinful people stay away from this waterfall. You may be surprised to hear this but it is true that the water of this spring does not fall on sinful people. This waterfall is about 8 kilometers away from the famous Hindu religious place Badrinath. The name of this waterfall is Vasundhara Waterfall. This waterfall is as beautiful as it is mysterious. This beautiful waterfall falls from a height of 400 meters but the surprising thing is that it does not fall on everyone. According to Hindu scriptures, Sahadev along with the five Pandavas sacrificed their lives at this place. | It is said about this waterfall that if drops of this waterfall start falling on someone, then he should understand that he is a virtuous soul. This is the reason why lakhs of people come every year to see this waterfall and also stand under this waterfall and it is also said that all the physical problems of the person on whom the water of this waterfall falls, go away. are After visiting Badrinath, all the devotees definitely visit this waterfall.
सोकोटरा आइलैंड यमन || Socotra Island Yemen
सोकोटरा आइलैंड यमन – इस धरती की सबसे अजीबोगरीब और हॉन्टेड जगह कहा जा सकता है यहां पर पहुंच कर ऐसा लगता है जैसे आप किसी दूसरे ग्रह में आ गए हैं ऐसे पृथ्वी की सबसे ज्यादा रहस्यमई दिखने वाली जगह के रूप में वर्णित किया गया है| यह यमन में अरब और हिंद महासागर के बीच में एक छोटा सा द्वीप है कई सालों तक इसके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी| यहां के पेड़-पौधों से लेकर चट्टानें और जीव जंतु सब कुछ ऐसा है जो की दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलता है| पेड़ ऐसे दिखते हैं जैसे उल्टे लटके हुए हो| इस द्वीप पर करीब 40000 लोग निवास करते हैं और यहां पर रहने वाले लोगों की परंपराएं भी बहुत ही अजीब हैं बीमारियों और मुसीबत के टाइम यह लोग भूत प्रेत पर विश्वास करते हैं| हालांकि धीरे-धीरे यहां के लोग भी यहां पर आए लोगों की वजह से इंटरनेट और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़ रहे हैं लेकिन इस बात का अभी तक किसी के पास कोई जवाब नहीं है कि यह जगह धरती की बाकी जगह से इतनी अलग और अजीब क्यों हैं|
Socotra Island Yemen – It can be called the most strange and haunted place on this earth. Reaching here, it feels as if you have come to another planet. It has been described as the most mysterious looking place on earth. This is a small island in Yemen between the Arabian and Indian Ocean. For many years people had no information about it. From trees and plants to rocks and animals, everything here is such that it is not seen anywhere else in the world. The trees look as if they are hanging upside down. About 40,000 people reside on this island and the traditions of the people living here are also very strange. At the time of diseases and troubles, these people believe in ghosts. Although gradually the people here are also connecting with the internet and modern technology because of the people who have come here, but till now no one has any answer as to why this place is so different and strange from the rest of the places on earth. |
व्हाइट हेवन बीच ऑस्ट्रेलिया || White Haven Beach Australia
व्हाइट हेवन बीच ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलिया की चर्चा हो और यहां के खूबसूरत बीजों का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता दरअसल ऑस्ट्रेलिया के समुद्री हिस्से के नजारे बेहद ही खूबसूरत और रोमांचक है यहां के व्हाइट हेवन समुद्री बीच को व्हाइट हेवन भी कहा जाता है क्योंकि यहां सफेद रेत पाई जाती है जिसमें लगभग 98% प्योर सिल्क मौजूद होता है जो की सनलाइट में बेहद चमकदार दिखाई देता है| यहां स्मोकिंग और कुत्तों को ले जाना बैन है|
White Haven Beach Australia – It is impossible to discuss Australia and not mention its beautiful beaches. In fact, the views of the marine part of Australia are very beautiful and exciting. The White Haven Beach here is also called White Heaven. Because white sand is found here which contains about 98% pure silk which appears very shiny in sunlight. Smoking and taking dogs are banned here.