अमेज़न जंगल का खोया हुआ शहर | इसकी खोज करना असंभव क्यों था? || The LOST City of Amazon Jungle | Why it Was Impossible to Discover?

अमेजॉन के जंगलों में एक एलियन शहर मिला| साल 1839 नेचुरल लिस्ट मैन्युअल फेरीरा लागोस को ऐसे ही सामान्य डिस्कवरीज करते हुए एक दिन एक 10 पेज के मैनु स्क्रिप्ट मिली थी जिसका इंग्लिश टाइटल थाहिस्टोरिकल रिलेशन ऑफ एन अल्ट लार्ज वेरी ओल्ड सेटलमेंट विद नो इनहैबिटेंट्स दैट वाज फाउंड इन द ईयर 1753 |  मैनु स्क्रिप्ट 512 के नाम से नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ ब्राज़ील में में रखवा गई | इस मेनू स्क्रिप्ट को लेकर यह डिटेल दी गई थी कि इस मेनु स्क्रिप्ट में साथ 1753 में कुछ बैण्डीरान्तीस  आसान भाषा में जिन्हें आप कालोनियाल ब्राज़ील के तौर के एक्सप्लोरर मान सकते हैं | उनके द्वारा बहिया ब्राजील में एक लॉस्ट सिटी को खोजने की और उसकी डिटेल्स बयां करने की डिस्क्रिप्शन की कमी नहीं है जो की लास्ट सिटीज के किस्से सुनाते मगर इस खोज के करीब 80 साल बाद यह डॉक्यूमेंट कोलोनल पर्सी हैरिसन फॉसेट को मिला जिन्होंने इस शहर की खोज में अपने आप को झोंक दिया| एक और लिस्ट द लॉस्ट सिटी ऑफ़ ज़ी|  जिसे आप में से बहुत लोग एल्डोराडो के नाम से भी जानते होंगे|  सन 1920 में वह पहली बार इस शहर की खोज़ के लिए निकले थे मगर रास्ते में बुखार आने के कारण वह वापस आ गए| लेकिन इससे भी उनका जोश टूटा नहीं क्योंकि 5 साल बाद 1925 के आस-पास उन्होंने अपने बेटे जैक और उसके दोस्त रेली रिमेल के साथ वापस से एक्सपीडिशन में निकल पड़े| मगर इस बार उनमें से कोई भी वापस नहीं आया अब साल 1541 में गोंजालो पिजारो ने भी अमेजन के जंगलों में एल्डोराडो को ढूंढने की कोशिश की थी वो भी 340 लोगों की अपनी क्रू के साथ मगर कुछ समय बाद उनके क्रू की हालत भी इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा | अब इन कहानियों के अलावा इस शहर को फिजिकली आज तक कभी भी देखा नहीं गया है जिस वजह से इसे कई बार एक मिथ की तरह भी ट्रीट किया जाता है मगर दोस्तों एमेजन के जंगलों में अब एक ऐसे मैसिव शहर को खोजा गया है जो शायद एल्डोराडो से लेकर किसी भगवान के बेस तक कुछ भी हो सकता है|

अमेज़न जांगले में कुछ खोज करना हमेशा से इसीलिए कठिन रहा है क्योंकि इतने डेंस फॉरेस्ट में कुछ भी खोज पाना है बहुत मुश्किल हो जाता है | वैज्ञानिकों ने इस बार एक नया तरीका आजमाया उन्होंने एक हेलीकॉप्टर के ऊपर करीब 650 फीट की ऊंचाई से लाइट बेस्ट रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी व लाइडर का इस्तेमाल करते हुए अमेजॉन फॉरेस्ट  के डिजिटल मैप को रिपेयर करने की कोशिश की गई और उस  समय उन्हें रियली फाउंड समथिंग अनएक्सपेक्टेड अमेजॉन से मौजूद उसके पास में लाइटर इमेज में ऐसे कई अर्बन रेंस 600 साल पहले आबंदों किया गया और मानव  इतिहास के हिसाब से रिसेंट कहा जाएगा एक्जिस्ट करना भी उतना आश्चर्य जनक बात नहीं है जितनी आश्चर्य जनक बातें यहां पर पाए गए रूइज का शेप है क्योंकि जेनरेटेड इमेजेस जनरेटर इमेजेस के अकॉर्डिंग इन अर्बन सेंटर्स पे पिरामिड्स मौजूद थे जो ना सिर्फ सिविलाइजेशन को और ज्यादा अर्बनाइज कर देते थे बल्कि एक टेक्निकल पॉइंट ऑफ व्यू से और ज्यादा मिस्टीरियस भी बना देते हैं | अब इस जगह की लाइडर मैपिंग से लिए लोकेशन और आर्किटेक्चर के हिसाब से इन रूंस के बारे में दो चीजें पता लगाई गई है|  पहला तो यह कि ये रुस कासार एब कल्चर के दौर के थे जो इस रीजन में 500 से 1400 एडी के बीच रहा करते थे और  दूसरा यह कि उस दौर के हिसाब से अमेजोनियस को जिस तरह से सोचा जाता था ना इसके रुंस उस इमेजिनेशन से काफी ज्यादा एडवांस पाए गए थे बटी मेग्स क्लासिक आर्कियोलॉजी के सबसे बड़े नामों में से एक है वो हमेशा से कई पुराने आर्कियोलॉजिस्ट के साथ इसी आईडिया को प्रपोज करती रही है कि अमेज़ोबेसिन का पर्यावरण इतनी फिट नहीं है कि वो एक सिग्नि सेंटली लार्ज पॉपुलेशन को हैंडल कर सके| ऊपर से यहां के ट्रेडिशनल पॉइंट ऑफ व्यू को देखते हुए हमेशा से यही माना जा रहा है कि यहां काफी पिछड़े हुए इंजीनियस ट्राइब के लोग ही रहते होंगे| जिनकी डेवलपमेंटल ग्रोथ सिर्फ शिकार करने और स्लैश एंड बर्न एग्रीकल्चरल तक ही सीमित रही होगी लेकिन ये खोज और इसके साथ लियानो दे मक्सस के एग्रीकल्चरल रिमेंस इस बात के साफ सबूत थे कि यहां पर रहने वाले लोग अपने आप में एक सिविलाइजेशन क्रिएट कर रहे थे जो मॉडर्न डे आर्किटेक्चर जैसे कि पिरामिड्स एंड कनाल्डा सबसे मजेदार हिस्सा तो हमें इस रीडिंग की पूरी इमेजरी में दिखता है इसमें जिन एरियाज को आप ग्रीनि और रेडिश हाईलाइट में देख रहे हैं ना वो एरियाज दिखा रहा है कि उस हिस्से में कितना आर्किटेक्चरल रुंस पाया गया है जिसके आधार पर आर्कियोलॉजिस्ट ने उन एरियाज की पॉपुलेशन डेंसिटी मेजर करी थी व्हिच रेंज्ड बिटवीन 70 टू 150 प्रति वर्ग किलोमीटर लोग अब यह वैल्यू उतनी भी कम नहीं है क्योंकि इसे अगर हम रशिया मंगोलिया और ग्रीनलैंड की कंबाइन पॉपुलेशन डेंसिटी से भी कंपेयर करें तो भी ये फिगर उस कंबाइंड फिगर से दो से तीन गुना ज्यादा बड़ा निकलता है अब इस इमेजरी स्ट्रक्चर में सिर्फ कुछ ही ऐसे शहर हैं जो अमेज़ॉन बेसिन से जस्ट सटे हुए हैं मगर एक एरिया ऐसा भी देखा जा सकता है जो नदी से काफी दूर है| अब उस एरिया में भी पानी की सप्लाई ना रुके इसके लिए यहां तक ढेर सारे कनाल और रोड्स तक क्रिएट करे गए हैं और जिनके रिसेंट एविडेंसेस आज भी हमें यहां पर एक्सक वेशन के दौरान मिलते रहते हैं अब अगर शॉर्ट में कहा जाए तो यहां का नेटवर्क और आर्किटेक्चर भारत के कई मेट्रो सिटीज जैसे कि मुंबई वगैरह से भी कुछ-कुछ मामलों में बेटर था और इसके बहुत हाई चांसेस है कि इन लोगों के पास कॉस्मो या इवन साइंस को लेकर ऐसी एंसटिटाइट पाए जाते हैं ना उन इलाकों के पास एस्ट्रोनॉमिकली मार्वेल या उनकी हायरो ग्लाइफ्स में साइंस स्टफ कावड रहा है अब उदाहरण के लिए ग्रेट इजिप्शियन पिरामिड्स को ही देख लीजिए व्हिच मींस यहां के भी लोग साइंस के मामले में हो सकता है काफी एडवांस्ड रहे हो मगर इन सभी फैक्ट्स के बाद ऐसे में अभी भी इस जगह को लेकर दो सवाल आते हैं|  पहला तो यह कि जब ये लोग आर्किटेक्चरल इतने फ्लोरिश्ड थे तो ये सिविलाइजेशन एक्सटिंक्ट कैसे हुई और दूसरा ये कि वो अमेजॉन सोइल जिसको हमेशा से बैरन माना जाता है उसने एक एग्रेरियन सोसाइटी को कैसे सपोर्ट किया|

 

फिर सवाल ये आता है कि यहां के लोगों ने एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कैसे किया एंड हियर कम्स द इंटरेस्टिंग पार्ट जिसे दो कैटेगरी में डिवाइड किया जा सकता है देखो पहले तो वो स्लैश एंड चार टेक्निक का इस्तेमाल करते थे जिसके प्रोसीजर में वो लोग क्लीयर्ड वेजिटेशन को धीमी आंच में जलाकर उसके द्वारा क्रिएट होने वाले चारकोल को एक बंद एनवायरमेंट में प्रोड्यूस करते थे कुछ इस तरह से अब इस तरीके की मदद से चारकोल हवा में रिलीज होने की बजाय सोइल में मिक्स हो जाता था इंक्रीजिंग इट्स फर्टिलिटी अब एक और चीज जो यहां के लोगों के हायर इंटेलेक्ट को दिखाती है वो है यहां की फर्टिलिटी के लिए यूज किए गए मिक्सचर्स देखो सोइल सैंपल्स बताते हैं कि यहां की सोइल की फर्टिलिटी को मैनुअली इंक्रीज करने के लिए उस वक्त के लोग इसमें ऑर्गेनिक मैटर्स जैसे कि ब्रोकन पोटरी हड्डी के चूरे खाद और बचे हुए खाने को मिलाया करते थे ताकि उसका कंपोजीशन और फर्टाइल और बैलेंस किया जा सके अब इस प्रोसीजर को कई सालों तक रिपीट करने के बाद वहां के लोगों ने मैनुअली एक ऐसे सोइल को क्रिएट कर ली थी जो इरेस्पेक्टिव ऑफ एनवायरमेंट भी फर्टाइल रहा करती थी इसीलिए इस सोइल को भी एक अलग नाम दिया गया था जिसका नाम था टेरापे| आखिर में यह सवाल आता है कि जब यह सिविलाइजेशन इतने एडवांस थे इतने उन्नत सभ्यता के लोग थे तो आखिर ये आज एक्सटिंक्ट कैसे हो गए आखिर वो विलुप्त क्यों हुए और कहां हुए अब देखो इनके एक्सटिंक्शन को लेकर दो कारण दिए जाते हैं पहला तो ये कि इस एरिया के आसपास के वोल्कानिक इरप्शन की वजह से इस सोसाइटी ने डिस्ट्रक्शन फेस किया मगर दूसरा कारण जुड़ा है इसके इतिहास से देखो ऐसा कहा जाता है कि जब फर्स्ट जनरेशन यूरोपियन कॉलोनियल यहां 16 सेंचुरी के आसपास आए थे तो वो अपने साथ ढेर सारे डिजीज भी लेकर आए थे अब चूंकि मैक्सिमम इंजीनियस पॉपुलेशन इस डिजीज से इम्यून नहीं थी इसीलिए हो सकता है कि इन अर्ली यूरोपिय के कांटेक्ट में आने की वजह से उन लोगों के बीच बीमारिया जैसे कि चिकन पॉक्स मिस लेस फैल गई हो जिससे मैक्सिमम पॉपुलेशन सरवाइव ना कर पाई हो और उसकी डेथ हो गई हो अब रही बात बाकी बची पॉपुलेशन की तो वो भी आइसोलेटेड हो तो क्या ही करती इसलिए बाकी बचे लोग या तो स्कैटर्ड हो गए होंगे या फिर आफ्टर इफेक्ट्स की वजह से मर गए होंगे|

An alien city was found in the Amazon forests. Year 1839 Natural List Manual Ferreira Lagos, while making such general discoveries, one day found a 10 page manuscript whose English title was Historical Relation of an Very Large Very Old Settlement with No Inhabitants that was Found in the Year 1753. Manuscript was kept in the National Library of Brazil under the name of 512. This detail was given regarding this menu script that in this menu script, along with some Banderantis in simple language, in 1753, you can consider them as explorers of colonial Brazil. There is no shortage of descriptions of his discovery of a lost city in Bahia Brazil and its details that tell the stories of lost cities, but about 80 years after this discovery, this document was found by Colonel Percy Harrison Fawcett who discovered this city. I threw myself into it. Another list is The Lost City of Z which many of you may also know by the name of Eldorado. In 1920, he set out to discover this city for the first time but due to fever on the way, he came back. But even this did not break his enthusiasm because after 5 years, around 1925, he again set out on the expedition with his son Jack and his friend Reilly Rimell. But this time none of them came back. Now in the year 1541, Gonzalo Pizarro also tried to find Eldorado in the Amazon forests, that too with his crew of 340 people, but after some time, the condition of his crew also became so bad. When she went there, she too had to return empty handed. Now apart from these stories, this city has never been seen physically till date, due to which it is sometimes treated like a myth, but friends, now a massive city has been discovered in the forests of Amazon which is probably Eldorado. It can be anything up to the base of a God.

Searching something in the Amazon jungle has always been difficult because it becomes very difficult to search anything in such a dense forest. This time, scientists tried a new method. They tried to repair the digital map of the Amazon Forest using the best remote sensing technology and LIDAR from a height of about 650 feet in a helicopter and at that time they really found something unexpected. There are many such urban ruins in lighter images near it from the Amazon, which were established 600 years ago and would be considered recent in human history. Existence is not as surprising as the surprising things found here are the shape of the Ruiz because Generated Images According to the generated images, pyramids were present in these urban centers which not only made the civilization more urbanized but also made it more mysterious from a technical point of view. Now two things have been found out about these runes according to the location and architecture taken from LIDAR mapping of this place. Firstly, these runes belonged to the period of the Qasr Ab culture, which lived in this region between 500 and 1400 AD, and secondly, the way Amazonia was thought of at that time, its runes were very much in line with that imagination. More advanced ones were found. Butty Meigs is one of the biggest names in classical archaeology. She has always been proposing the same idea along with many older archaeologists that the environment of the Amazon Basin is not fit enough to handle a significantly large population. Could Looking at the traditional point of view here, it has always been believed that only people of very backward intelligent tribe would live here. Whose developmental growth may have been limited only to hunting and slash and burn agriculture, but this discovery, along with the agricultural remains of Liano de Maxas, were clear evidence that the people living here were creating a civilization in their own right. Modern day architecture such as pyramids and canals. The funniest part is seen in the entire imagery of this reading. The areas you see in green and reddish highlights are showing how much architectural waste has been found in that area. On the basis of which archaeologists had measured the population density of those areas which ranged between 70 to 150 people per square kilometer, now this value is not that low because even if we compare it with the combined population density of Russia, Mongolia and Greenland, it is still The figure turns out to be two to three times larger than the combined figure. Now in this imagery structure, there are only a few cities which are immediately adjacent to the Amazon basin, but one area can also be seen which is far away from the river. Now, to ensure that the water supply does not stop in that area, a lot of canals and roads have been created and recent evidences of which are still available to us during execution here. Now in short, the network here is And the architecture was in some cases better than many metro cities of India like Mumbai etc. and there are very high chances that these people have such curiosity regarding cosmo or even science, neither those areas have astronomical marvels or There is science stuff in their hieroglyphs, now for example just look at the Great Egyptian Pyramids, which means that the people here may have been very advanced in terms of science, but after all these facts, this place is still considered Two questions arise. Firstly, when these people were so architecturally flourished, how did this civilization become extinct and secondly, how did the Amazon soil, which has always been considered barren, support an agrarian society?

Then the question comes that how did the people here produce agriculture and here comes the interesting part which can be divided into two categories. See, earlier they used slash and char technique, in the process of which they used to slow down the cleared vegetation. The charcoal created by burning it in flame was produced in a closed environment. In this way, now with the help of this method, instead of being released in the air, the charcoal got mixed in the soil. Increasing its fertility. Now one more thing which is done here. What shows the higher intellect of the people is the mixtures used for fertility here. Look, the soil samples show that to manually increase the fertility of the soil here, people of that time added organic matters like broken pottery, bone dust, manure. And they used to mix the leftover food so that its composition could be made fertile and balanced. Now after repeating this process for many years, the people there had manually created a soil which remained fertile even irrespective of the environment. That is why this soil was also given a different name which was Terrape. In the end the question comes that when this civilization was so advanced, there were so many people of advanced civilization, then how did they become extinct today? Why did they become extinct and where did they go? Now see, two reasons are given for their extinction. Firstly, this is that Due to the volcanic eruption around this area, this society faced destruction but another reason is related to its history. It is said that when the first generation European colonials came here around the 16th century, they also brought with them many diseases. Now, since the maximum intelligent population was not immune to this disease, it is possible that due to coming in contact with these early Europeans, diseases like chicken pox may have spread among them due to which the maximum population could not survive. And he has died. Now, as for the remaining population, what would they have done if they were also isolated, hence the remaining people would have either scattered or died due to after effects.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top